Sonali Phogat मौत मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, क्लब मालिक समेत दो और गिरफ्तार

बीजेपी नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मामले में एक के बाद एक नए मोड़ सामने आ रहे हैं। पहले जहां उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया, वहीं बाद में इसको लेकर साजिश का बातें सामने आने लगीं। इस बीच गोवा पुलिस ने बताया कि सोनाली फोगाट को पानी में मिलाकर ड्रग्स दिया गया है और उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उनके पीए और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन दोनों ने और भी कई खुलासे किए। वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए क्लब के मालिक समेत एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोनाली फोगाट मौत मामले में चार गिरफ्तारियां
सोनाली फोगाट मौत मामले में पुलिस ने गोवा के कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद की है। अब तक इस मामले में कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर अब पुलिस की गिरफ्त में है।
यह भी पढ़ें - सोनाली फोगाट के मौत मामले में बड़ा खुलासा, टिक टॉक स्टार को पानी में घोलकर दी गई थी ड्रग्स
सीसीटीवी से हुए चौंकाने वाले खुलासे
इससे पहले गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज जब्त किया। इस फुटैजे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इस फुटैज में सोनाली का पीए सुधीर बोटल से उन्हें को कुछ पिलाता हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं। पुलिस को संदेह है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है। वहीं केमिकल जांच के बात इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा।
सोनाली के भाई ने सुधीर और सहयोगी पर लगाया रेप का आरोप
इससे पहले सोनाली फोगाट के भाई ने भी उनके पीएम सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंद पर सोनाली के साथ रेप करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने सोनाली की हत्या के पीछे इन्हीं दोनों की साजिश बताई थी।
सोनाली के भाई के मुताबिक, सुखविंदर ने तीन साल पहले सोनाली को खाने में नशीली चीज मिलाकर उसके साथ रेप किया था और इसका वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद से सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर लगातार सोनाली को ब्लैकमेल कर रहे थे। यही दोनों बीच-बीच में सोनाली के खाने में जहरीली चीज भी मिला देते थे।
यह भी पढ़ें - किसने रची टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के मौत की साजिश? भांजे ने इस शख्स पर लगाया सनसनीखेज आरोप
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/K8U1gwM
Comments
Post a Comment