भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF के 2 जवान गैंगरेप केस में गिरफ्तार, खेत में ले जाकर युवती से की थी दरिंदगी

BSF Jawans Arrested in Gang Rape Case: देश की सुरक्षा में तैनात जवानों से राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाए रखने की अपेक्षा की जाती है। माना जाता है कि सेना के जवानों के बेसकैंप के साथ आपराधिक गतिविधियां कम हो जाती है। लेकिन कई बार जवानों के ऐसे शर्मनाक मामले सामने आ जाते हैं, जिसपर पहली नजर में विश्वास करना मुश्किल है। अब पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ के दो जवानों पर गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगा है।
दरअसल पश्चिम बंगाल पुलिस ने उत्तर 24 परगना जिले के बगदा में भारत-बांग्लादेश सीमा चौकी से बीएसएफ के दो जवानों को एक महिला के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए बीएसएफ जवानों में एक सहायक उप-निरीक्षक एस.पी. चेरो और एक कांस्टेबल अतलाफ हुसैन शामिल हैं। ये दोनों बीएसएफ की 68वीं बटालियन से जुड़े थे, जो मौजूदा समय में बगदा के बजीतपुर इलाके में तैनात है।
दोनों आरोपी को जिला अदालत में पेश किया गया
दोनों को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया गया। बनगांव जिले के पुलिस अधीक्षक तरुण हलदार के मुताबिक, गुरुवार देर रात जितपुर सीमा पर दुष्कर्म की घटना हुई। हलदार ने बताया कि दोनों आरोपी 23 वर्षीय पीड़िता को अकेला पाकर उसे जबरन खेत में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे बेहोशी की हालत में वहीं छोड़ दिया।
पीड़िता जितपुर के पास क्यों गई, पुलिस कर रही जांच
बनगांव के एसपी ने बताया कि शुक्रवार शाम पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिर शुक्रवार देर रात बीएसएफ के दो आरोपी जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पीड़िता जितपुर के पास सीमा के पास क्यों गई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पूरी संभावना है कि वह सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी बीएसएफ के दो जवानों ने उसे देखा।
यह भी पढ़ें - प्रिंसिपल और प्रोफेसर की मदद से छात्राओं का यौन शोषण करता था कॉलेज प्रेसिडेंट
BSF के वरीय अधिकारियों ने जिला पुलिस ने मांगी रिपोर्ट
वहीं इस मामले की जानकारी बीएसएफ के पूर्वी कमान के कार्यालय को भी दे दी गई है। जिसके बाद बीएसएफ के वरीय अधिकारियों ने इस मामले में जिला पुलिस अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इधर जवानों द्वारा गैंगरेप किए जाने की जानकारी सामने आते ही लोगों के मन में सेना के प्रति सम्मान की भावना में कमी आई है।
यह भी पढ़ें - एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, हालत नाजुक
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Nja25V6
Comments
Post a Comment