असम : AQIS और ABT से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त

असम पुलिस ने आतंक विरोधी गतिविधियों पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। असम पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी प्रतिबंधित संगठन आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए है। पकड़े गए लोगों के पास से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। ये आतंकी इसी बिल्डिंग में पनाह ले रहे थे। इनके लिंक का पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है। पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया था।

गोलपारा जिले से किया गिरफ्तार
असम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के बारे में रविवार सुबह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन अल कायदा (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को पुलिस ने कल रात गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया। पकड़े गए इन आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि इनके साथ में कौन कौन और उनकी क्या योजना है।

यह भी पढ़ें- असम में दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, 8 दशहतगर्द गिरफ्तार

बंगाल में भी आतंकी मॉड्यूल का फंडाफोड़
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में भी स्पेशल टास्क फोर्स ने आतंक के एक बड़े मॉड्यूल का फंडाफोड़ किया। एसटीएफ ने अल-कायदा के भारतीय महाद्वीप धड़े से जुड़े दो संदिग्ध दशहतगर्द को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान अब्दुर राकिब सरकार एवं काजी अहसान उल्लाह के रूप में की गई है। अधिकारियों ने इनके पास से भड़काऊ एवं उकसाने वाले दस्तावेज बरामद किए गए थे। जिनकी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- असम में भी यूपी की तरह दिखा एक्शन, आतंकी मुफ्ती के मदरसे पर चला बुलडोजर

बीते महीने किए थे 8 दशहतगर्द गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते महीने के अंतिम में असम पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। अलकायदा और असम आतंकी संगठन से जुड़े 11 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। जिसके बाद 8 लोगों को आतंकी साजिशों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FiAb08p

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई