भोजपुरी का मशहूर सिंगर कर रहा था ड्रग्स की तस्करी, दिल्ली पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
Drugs Smuggling Case: देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट सहित भीड़भाड़ वाली अन्य जगहों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है। इसी बीच दिल्ली पुलिस को ड्रग्स तस्करी के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम ने बिहार के एक मशहूर भोजपुरी सिंगर को गांजे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के इंदरपुरी इलाके में पुलिस ने एक शख्स को 21 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़ में आए ड्रग्स तस्कर की पहचान बिहार के सीवान जिले के रहने वाले विनय शर्मा के रूप में बताई। पुलिस ने बताया कि विनय शर्मा एक भोजपुरी गायक है जो अब तक 100 से ज्यादा गाने गा चुका है। विनय शर्मा से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।
इंदरपुरी के टोपापुर से गांजे के साथ हत्थे चढ़ा विनय शर्मा
दिल्ली पुलिस के अनुसार नारकोटिक्स सेल को अपने मुखबिर से इस ड्रग्स की खबर मिली थी। इसके बाद नारकोटिक्स स्क्वॉड के सब इंस्पेक्टर संदीप, एएसआई करण सिंह, हेडकॉन्स्टेबल विजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह और हेड कॉन्स्टेबल लेखराज ने इंदरपुरी के टोपापुर पहुंचकर वहां ड्रग्स पेडलर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसी के बाद भोजपुरी सिंगर विनय शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
गांजे की इतनी बड़ी खेप कहां से आई, पुलिस लगा रही पता
गांजे के साथ गिरफ्तार भोजपुरी सिंगर विनय शर्मा के खिलाफ इंदरपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि भोजपुरी गायक के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेप कहां से आई, इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी के बाद गांजे के सेवन का चलन काफी बढ़ा है। सीवान, वैशाली, लखीसराय सहित कई जिलों में गांजा तस्करी के संगठित गिरोह काम करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UCanmRV
Comments
Post a Comment