Nupur Sharma Row: अब सूरत के बिजनेसमैन को मिली धमकी, कहा- तेरे खून के प्यासे बैठे हैं...
Nupur Sharma Row: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। रोजाना नुपुर से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। गुजरात के सूरत में एक व्यापारी को नुपुर की फोटो इंस्टग्राम पर शेयर करना काफी महंगा साबित हुआ। सोशल मीडिया पर तस्वीर डालने के बाद बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी मिली। सूरत की उमरा पुलिस ने धमकी देने वाले 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। इससे पहले भी कई लोगों को सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं राजस्थान के उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या हो चुकी है।
एक महिला सहित तीन गिफ्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता एक मनोरजंन पार्क चलाता है। उसने पार्क के इंस्टाग्राम पेज पर नुपुर शर्मा की फोटो डाली थी। इसके बाद उसे सात लोगों से कथित तौर पर मौत के घाट उताने की धमकी दी। इस बाबत उमरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। थाने के निरीक्षक जे. आर. चौधरी ने कहा कि इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इन धाराओं के दर्ज हुआ है केस
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद अयान आतशबाजीवाला, रशीद भूरा और आलिया मोहम्मद नामक एक महिला के रूप में की गई है। यह सभी सूरत के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) और 506, 507 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- उदयपुर,अमरावती के बाद अब एमपी के इस जिले के युवक को मिली जान से मारने की धमकी
इंस्टाग्राम ID पर धमकी देने वालो के नाम
1. मोहम्मद अयान मोहम्मद नईम आतशबाजी वाला
2. राशिद रफीक भूरा
3. आलिया मोहम्मद अली गगन
4. मुना मलिक (फरार)
5. शहजाद कटपीस वाला (फरार)
6. फैजान (फरार)
यह भी पढ़ें- खुलासा: कन्हैयालाल की हत्या से पहले इंटेलिजेंस ने 7 बार जारी किया था अलर्ट, पुलिस ने नहीं दिया ध्यान
'तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं'
सूरत के व्यापारी की पोस्ट पर धमकी देते आरोपियों ने लिखा, सूरत में रहना है या जाना है, फिलहाल क्लोज कर के निकल, तेरे खून के प्यासे बैठे हैं, कहीं वहां ना आ जाएं। बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के बाद से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। देश के अलग अलग शहरों से मिल रही धमकी के बाद पुलिस ने कई आरोपियों की गिरफ्तार किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4XkaO3A
Comments
Post a Comment