Delhi Gangrape: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, नशे में थे चार आरोपी कर्मचारी

देश की राजधानी दिल्ली में महिलाओं और बच्चिों के खिलाफ बढ़ रही अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पर एक महिला के साथ रैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना 21 जुलाई फुटओवर ब्रिज के नीचे की बताई जा रही है। रेलवे के चार कर्मचारियों पर गैंगरेप का आरोप लगा है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों में से एक महिला का जानकार बताया जा रहा है। इस घटना ने दिल्ली रेलवे को शर्मसार कर दिया है।

4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी
इस घटना के बारे में रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह ने कहा कि 30 वर्षीय पीड़िता के साथ गुरुवार रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 8-9 पर इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टाफ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। सभी 4 आरोपी विद्युत विभाग में रेलवे कर्मचारी हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक ने शुरू की भूख हड़ताल, अब आतंकी ने उठाई ये मांग

सभी आरोपी थे नशे में
ये घटना 21 जुलाई की रात साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि वारदात के वक्त सभी आरोपी नशे में थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़िता के साथ रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 8-9 पर बिजली के रखरखाव स्टाफ की झोपड़ी में बलात्कार किया गया था।

यह भी पढ़ें- ED raid in Bengal: जानिए कौन हैं अर्पिता मुखर्जी, पार्थ चटर्जी की करीबी कैसे बनीं

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले दिल्ली के वसंत विहार में नाबालिग से गैंगरेप किया गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2fpYF9a

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई