कर्नाटक में भाजपा नेता की बेरहमी से हत्या, देर रात धरने पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की दुकान के मालिक नेट्टारू पर दिन में अपना व्यवसाय पूरा करने के बाद घर लौटते समय बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया। गंभीर चोटों के कारण प्रवीण ने दम तोड़ दिया। नेट्टारू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। इस घटना पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त जताते हुए जल्द न्याय दिलाने का आश्वास दिया है।

देर रात धरने पर बैठे कार्यकर्ता
बेल्लारे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच कर रही है। प्रवीण नेट्टारू बेल्लारे में एक दुकान चलाते थे। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में कई भाजपा रात में ही सड़कों पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से ED ने 3 घंटे तक की पूछताछ, कांग्रेस के देशभर में प्रदर्शन

 

अस्पताल ले जाते वक्त मौत
नेट्टारू मंगलवार की रात अपनी दुकान का शटर गिरा रहे थे तभी बाइक पर कुछ हमलावर आए और उनपर जानलेवा हमला किया। जान बचाने के लिए प्रवीण पड़ोसी की दुकान की तरफ दौड़े, उनपर कुल्हाड़ी और तलवार से भी हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर कई वार कर दिए। खून से लथपथ हालत में उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

सीएम ने जताया दुख, जल्द ही न्याय दिलाने का आश्वासन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही न्याय होगा। मुख्यमंत्री बोम्मई ने ट्वीट में लिखा, दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के तहत दंडित किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3eQdbxi

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई