Jharkhand: पेशी पर आए कैदी की देवघर सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बेखौफ अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग

शनिवार को झारखंड के देवघर जिले के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना 11:30 बजे के आसपास की है। घटा में कैदी की मौके पर ही मौत हो गई और अपराधी मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, देवघर कोर्ट में पेशी पर आए कैदी पर बेखौफ अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी। कोर्ट कैंपस में गोलीबारी से भगदड़ मच गयी। पुलिस कोई जवाबी कार्रवाई कर पाती, उसके पहले अपराधी फरार हो गये।

कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए अमित सिंह नामक एक हिस्ट्रीशीटर की अपराधियों ने कोर्ट कैंपस में गोली मारकर हत्या कर दी। अमित सिंह की सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रह गये। कोर्ट कैंपस में गोलीबारी से भगदड़ मच गई। अमित सिंह को तीन गोलियां लगी हैं, गोली उसके सिर और छाती में लगी है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। घटना स्थल से एक पिस्टल बरामद किया गया है। अमित पटना सहित बिहार और झारखंड में कई मामलों में अभियुक्त था। उस पर हत्या सहित कई अन्य प्रकार के गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। अमित पर देवघर में वर्ष 2012 में एक अपहरण का मामला दर्ज था। उसी मामले में उसे पेशी के लिए लाया गया था।

यह भी पढ़ें: अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के कारण बंगाल में 13 ट्रेनें रद्द

वह पटना के बिहटा सदीसोपुर का रहने वाला था। उसे बिहार पुलिस की एक टीम देवघर कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी। सुबह लगभग 11 बजे कोर्ट में पेशी के बाद वह कैंपस में ही एक अधिवक्ता के चैंबर में जा रहा था, तभी अपराधियों में से एक ने उसपर तीन गोलियां चलायीं। हालांकि इस गोलीबारी में किसी अधिवक्ता के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन दिन दहाड़े कोर्ट परिसर में गोली बारी की घटना से वकीलों में भय का माहौल फैल गया है।

यह भी पढ़ें: Agnipath Protest: प्रदर्शनों से रेलवे को 200 करोड़ रुपये का नुकसान, अब तक उपद्रवियों ने ट्रेन के 50 डिब्बों और 5 इंजनों में लगाई आग



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/w4M3POG

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई