दिल्ली के पांच सितारा होटल में रेप, डेटिंग एप के जरिए महिला से मिला आरोपी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली के पांच सिंतारा होटल में रेप का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। हाईप्रोफाइ इस मामले ने एक बार फिर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला दिल्ली के द्वारका इलाके का बताया जा रहा है। यहां महिला ने एक शख्स पर होटल में रेप का आरोप संगीन लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक महिला की आरोपी से डेटिंग एप के जरिए मुलाकात हई थी। फिलहाल इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई है और महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मामले कुछ दिन पहले का है। तीन जून को द्वारका इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि महिला के साथ कथित रेप की वारदात की शुरुआत एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई है। ये बात खुद महिला ने पुलिस की पूछताच में बताई है।
यह भी पढ़ें - बिहार में दिल्ली जैसी दरिंदगी, AC बस में नाबालिग से गैंगरेप, हालत गंभीर, ड्राइवर व खलासी गिरफ्तार
पीड़ित महिला की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी ने खुद को हैदराबाद का रहने वाला बताया था। दोनों के बीच बात हुई और फिर मुलाकात। दरअसल लड़के ने लड़की को 5 स्टार होटल में मिलने बुलाया। इसके बाद युवक ने मौके का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि, फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
एक हफ्ते में दूसरी घटना
बता दें कि एक हफ्ते पहले दिल्ली से सटे गुरुग्राम के होटल में भी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था। एक शख्स ने पहले 28 वर्षीय महिला से दोस्ती की फिर उसे शराब पिलाने के बहाने होटल ले गया और वहां मौका का फायदा उठाकर रेप की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना में महिला का युवक से संपर्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए हुआ था। तीन साल से दोनों एक दूसरे के जानते थे।
यह भी पढ़ें - हैदराबाद गैंगरेप केस: AIMIM विधायक का बेटा और भतीजा गिरफ्तार, सरकारी कार में हुई थी दरिंदगी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HnutEQc
Comments
Post a Comment