तमिलनाडू में एक शख्स पर कुत्ते के साथ छेड़खानी करने का मामला दर्ज, गंभीर हालत में जानवर

तमिलनाडु के सलेम जिले में एक व्यक्ति ने गली के कुत्ते को बेहोश करके उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। पुलिस के मुताबिक चिन्नातिरूपति का रहने वाला आरोपी जिसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है, उसने इस घटना को कन्नाकुरिची में अंजाम दिया है। इस घटना की जानकारी पशु कार्यकर्ता एल. विद्यालक्ष्मी ने पुलिस को दी। एल. विद्यालक्ष्मी से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी जिसका नाम दुरई बताया जा रहा है, पर मामला दर्ज किया है।

विद्यालक्ष्मी ने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें इस घटना को देखने के बाद उन्हें सूचित किया। विद्यालक्ष्मी ने कहा, "जब मैं वहां पहुंचा, तो स्थानीय लोगों ने मुझे बताया कि कुत्ता बेहोशी की हालत में था और हम उसे एक स्थानीय पशु चिकित्सालय ले गए और डॉक्टरों ने बताया कि कुत्ते की हालत गंभीर है।"

पशु अधिकारी कार्यकर्ता ने कहा, "अस्पताल के पशु चिकित्सकों ने पुष्टि की थी कि आरोपी व्यक्ति ने कुत्ते को कुछ नशीला पदार्थ दिया था, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह किस तरह का पदार्थ था।" कार्यकर्ता ने मीडिया को बताया, "जब पुलिस शिकायत मिलने पर दुरई के घर गई तो पता चला कि वहां ताला लगा हुआ है। पुलिस टीम जब घर के अंदर गई तो उसके बिस्तर पर महिलाओं के अंडरगारमेंट्स फैले हुए थे।"

यह भी पढ़ें: अंडमान सागर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता

वहीं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से यह भी शिकायत किया की महिलाओं द्वारा बाहर सूखने के लिए डाले जाने वाले कपड़ों में से सभी के अंडरगारमेंट्स भी गायब होते रहते हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: इस बिल्ली ने पूरा किया अपना 'ग्रेजुएशन', हर रोज जूम पर करती थी क्लास अटेंड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/B4YE6QV

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई