दिल्लीः पत्नी ने मारा एक थप्पड़ तो पति ने पीट-पीटकर ले ली जान, पहले दोनों ने पी थी शराब

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास का होता है। लेकिन कई बार मामूली विवाद में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ जाता है कि हत्या तक हो जाती है। ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है, जहां मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच विवाद एक थप्पड़ से शुरू हुआ था। जिसपर पति इतना गुस्से में आया कि पत्नी की पीट-पीटकर जान ले ली।

मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी विनोद कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी दिल्ली) बेनिता मैरी जैकर ने बताया कि फतेहपुर बेरी थाने में एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी सोनाली दुबे की हत्या कर दी है।

जिसेक बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज की और छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम का गठन किया गया जिसने फोन करने वाले और आसपास रहने वाले लोगों से आरोपी व्यक्ति के बारे में पूछताछ की। सर्विलांस और टेक्निकल एनालिसिस के जरिए आरोपी शख्स की लोकेशन जीरो डाउन कर दी गई। डीसीपी ने कहा मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ेंः पति ने काटा पत्नी के प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, खून से लथपथ हालत में पहुंचा अस्पताल

गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी विनोद कुमार दुबे ने बताया कि उन दोनों ने कल रात शराब पी थी और जब उसने उससे उसके लिए रात का खाना लाने के लिए कहा, तो उसने खाना लाने से मना कर दिया। उनके बीच कहासुनी हुई और पत्नी ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिस पर वह नाराज हो गया और उसने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। घटना के बाद आरोपी पति 43,000 रुपए नकदी लेकर दिल्ली से भागने की कोशिश कर रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UuiDLEC

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई