साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित डार्क हॉर्स और औघड़ के लेखक नीलोत्पल मृणाल पर रेप का केस

साहित्य अकादमी अवार्ड से सम्मानित झारखंड के लेखक नीलोत्पल मृणाल पर दिल्ली में रेप का दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के तिमारपुर पुलिस स्टेशन में नीलोत्पल मृणाल पर रेप का केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार शादी का झांसा देकर लेखक ने 10 साल तक दुष्कर्म किया। पीड़िता गोरखपुर की रहने वाली बताई जा रही है।

उल्लेखनीय हो कि नीलोत्पल मृणाल डार्क हॉर्स , औघड़ जैसी चर्चित पुस्तकों के लेखक हैं। कई साहित्यिक समारोहों में भी उन्हें बुलाया जाता है। दिल्ली में रहकर यूपीएसएसी की तैयारी करने वाले बिहारी स्टूडेंट पर लिखी नीलोत्पल मृणाल की किताब डार्क हॉर्स काफी चर्चित हुई थी। इस नोवल में उन्होंने दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं की कहानी बेहद जीवंत अंदाज में लिखी थी।

फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर शादी का झांसा दे किया रेप
नीलोत्पल पर रेप केस के मामले में बताया गया कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा दिए हैं। 32 वर्षीय पीड़िता ने अदालत में दिए बयानों में कहा है कि वह गोरखपुर की रहने वाली है। वह 10 साल से दिल्ली में किराए पर रह रही है और मुखर्जीनगर में यूपीएससी की तैयारी कर रही है। इसी दौरान फेसबुक के जरिए नीलोत्पल से दोस्ती हुई।

यह भी पढ़ेंः
राजस्थानः मंत्री के बेटे पर युवती ने लगाया बलात्कार का आरोप, दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज

तीसहजारी कोर्ट ने लेखक की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

पीड़िता ने बताया कि साल 2013 में आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। खुद को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए शादी का झांसा दिया। फिर वह शादी को लेकर बहाना बनाता रहा। वहीं दूसरी ओर मामले में आरोपी नीलोत्पल मृणाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि यह जानकारी मिली है कि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने नीलोत्पल की गिरफ्तारी पर 31 मई तक रोक लगा दी है। जज लवलीन की अदालत ने आरोपी लेखक की याचिका की सुनवाई करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों 2013 से गहरे रिश्ते में थे। आरोपी ने पुलिस जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। ऐसे में उनपर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाए।

यह भी पढ़ेंः
गैंग रेप प्रकरण में BHU के छात्र गिरफ्तार भेजे गए जेल, ईस्टर पार्टी के दौरान हुई थी घटना



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x2vRaMC

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई