Anti Corruption Bureau: राजस्थान में एक ही दिन में पांच जगहों पर Action, 6 अरेस्ट

राजस्थान की एंटी करप्शन ब्यूरो की जयपुर और प्रदेश की दूसरी शाखाओं ने गुरुवार को ताबड़तोड़ कई कार्रवाइयों को अंजाम दिया। आरोपी सरकारी कारिंदों द्वारा शिकायत कर्ताओं से 1400 से लेकर 5 लाख तक की मांग की गई थी। बूंदी में तो मामले में आरोपी लाइनमैन ने ऑनलाइन रिश्वत के पैसे ट्रांसफर करने की मांग भी कर डाली बताई जाता है। लेकिन सबसे अधिक चर्चा तो राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति डॉ. रामावतार गुप्ता की गिरफ्तारी , उनके पास से तथा उनके परिजनों से करीब एक करोड़ रुपए कैश के साथ दर्जन भर मकान, प्लॉट और लाखों रुपए कीमत के आभूषण बरामद होना बताया जा रहा है।

1. आरटीयू के कुलपति 5 लाख लेते धरे गए, परिजनों समेत आरोपी से एक करोड़ से ज्यादा नकद बरामद

राजस्थान एसीबी ने गुरुवार 6 मई को एक और बड़ा धमाका किया है। एसीबी जयपुर की टीम ने राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति डॉ. रामावतार गुप्ता को परिवादी से 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि, एसीबी की व्हाटसएप हैल्पलाईन पर परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके निजी विश्वविद्यालय में इंजिनियरिंग की सीटें बढ़ाने, सुविधाएं उपलब्ध कराने व सतत परेशान नहीं करने की एवज में वीसी द्वारा 10 लाख रूपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिसके बाद एसीबी ने एम.एन.आई.टी. जयपुर परिसर में बने सरकारी गेस्ट हाउस में 5 लाख रुपये रिश्वत लेते ट्रैप किया। रिश्वत राशि के अलावा सरकारी गेस्ट हाउस की तलाशी में करीब 21 लाख रुपए की संदिग्ध राशि भी बरामद की गई है। बता दें कि गेस्ट हाउस में डॉ. रामावतार गुप्ता पिछले चार दिनों से रह रहे थे। आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी टीम ने आरोपी डॉ राम अवतार गुप्ता के निवास स्थान पर तलाशी के दौरान 3 लाख 64 हजार रुपए कैश, 458 ग्राम सोना , 6.69 किलोग्राम चांदी, डॉ गुप्ता व धर्मपत्नी मधु गुप्ता के कुल 18 बैंक खातों में 68 लाख 72 हजार रुपए और पुत्र , पुत्री एवं पुत्रवधू के 7 बैंक खातों में 10 लाख 84 हजार रुपए मिले हैं और एचडीएफसी बैंक में एक लाकर का होना पाया गया । आरोपी के जयपुर में एक फ्लैट और एक प्लॉट के कागजात के साथ ही पत्नी गुप्ता एवं उनकी बहन मंजू गुप्ता के नाम पर 11 प्लॉट के कागजात पाए गए हैं। उपरोक्त कुलपति का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है।

2. बूंदी: कनिष्ठ विद्युत अभियंता व लाइनमैन गिरफ्तार, 15 हजार ले चुके थे, 5 हजार लेते धरा

एसीबी बूंदी की टीम ने विद्युत वितरण निगम डाबी के कनिष्ठ अभियंता रामावतार मीणा व लाइनमैन ज्ञानस्वरूप मेघवाल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों ने कंवरपुरा निवासी धनराज गुर्जर से मकान में विद्युत कनेक्शन देने की एवज में रिश्वत ली। एसीबी निरीक्षक ताराचंद ने बताया कि सत्यापन में पता चला कि लाइनमैन ने 30 हजार रुपए की मांग की और 15 हजार रुपए पहले ले चुका था। अब कनिष्ठ अभियंता रामावतार के लिए 15 हजार रुपए मांगने की पुष्टि हुई। गुरुवार को नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल के सामने लाइनमैन को 15 हजार में से 5 हजार रुपए लेते एसीबी की टीम ने ट्रैप किया। कोटा पीपल्दा निवासी कनिष्ठ अभियंता रामवतार मीणा (31) व कोटा के नयाखेड़ा निवासी लाइनमैन ज्ञानस्वरूप मेघवाल (52) के घरों पर भी तलाशी ली। परिवादी ने गरीब होने का हवाला देते हुए रुपए न होने की बात कही तो लाइनमैन ने रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करने को कह दिया।

3. नांगल राजावतान कांस्टेबल एक लाख लेते गिरफ्तार, SHO की भूमिका संदिग्ध

एसीबी जयपुर की टीम ने गुरुवार को नांगल राजावतान थाने के कांस्टेबल जगदीश मीना को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों लालसोट रोड स्थित एक निजी होटल से गिरफ्तार किया। कांस्टेबल ने बलात्कार के मामले में एफआर लगाने की एवज में परिवादी से रिश्वत मांगी थी। मामले में अभी एसीबी थाना इंचार्ज की भूमिका की भी जांच कर रही है। थानाधिकारी व कांस्टेबल ने तीन लाख की रिश्वत मांगी थी।


4. संगरिया:15000 लेते कनिष्ठ लेखाकार ट्रैप, साफे में छुपा रखी थी घूस की रकम

संगरिया (हनुमानगढ़) में सेवानिवृत्ति संबंधी कागजात तैयार करने की एवज में 15 हजार रुपए की घूस लेते शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लेखाकार को एसीबी हनुमानगढ़ की टीम ने गुरुवार को कस्बे में ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी वार्ड 29, गुरुनानक बस्ती संगरिया निवासी कमलकांत असीजा (41) मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हनुमानगढ़ कार्यालय में कनिष्ठ लेखाकार के पद पर कार्यरत है।

परिवादी की 31 मई को सेवानिवृत्ति है। इससे संबंधित कागजात तैयार जमा करवाने के बाद बार-बार कमियां निकालकर परिवादी को परेशान किया जा रहा था। शिकायत में बताया कि कमलकांत ने रिकवरी से बचने के लिए 15 से 20 हजार रुपए खर्चा-पानी मांगा। एसआइ सुभाषचंद्र ने बताया कि गुरुवार शाम को कमलकांत को ओवरब्रिज के पास सड़क पर रिश्वत लेते पकड़ा गया। रकम असीजा के हाथ में रखे साफे से बरामद हुई।


5. रेलवे अधिकारी 1400 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी जयपुर की टीम ने उत्तर-पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मुख्य कार्यालय अधीक्षक गोपाल प्रसाद मीणा को 1400 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी एडीजी दिनेश एम एन ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि रेलवे में उसके टैक्सी वाहन ठेके पर लगे हैं। जिनके बकाया तीन बिलों के भुगतान की एवज में आरोपी गोपाल प्रसाद प्रति बिल 500 रुपए के हिसाब से 1500 रुपए रिश्वत मांग रहा है। एएसपी राजपाल गोदारा के नेतृत्व में आरोपी के रिश्वत मांगने का सत्यापन किया। सत्यापन में परिवादी से आरोपी गोपाल प्रसाद ने 1500 रुपए की बजाय 1400 रुपए में सौदा तय किया। परिवादी को गुरुवार को रेलवे स्टेशन के सामने कार्यालय में रिश्वत की राशि लेकर बुलाया गया था।

6. इस तरह करें एसीबी में शिकायत

अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है तो एसीबी को टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर शिकायत कर सकते हैं। साथ ही निजी रूप से मिलकर या फिर पत्र लिखकर भी एसीबी में शिकायत की जा सकती है। एसीबी का दावा है कि शिकायत गुप्त रखी जाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lMTXnmV

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई