Jahangirpuri Violence: सोनू चिकना ने रिमांड में खोले राज, फायरिंग के बाद फरार होने की थी तैयारी
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा को लेकर लगातार पुलिस कार्रवाई जारी है। पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही जरूरी कदम भी उठा रही है। वहीं हिंसा के एक हफ्ते में इस मामले को लेकर कई खुलासे भी हो रहे हैं। इस बीच हिंसा मामले में गोली चलाने वाले सोनू चिकना ने भी हिंसा से जुड़े कुछ राज खोले हैं। सोनू चिकना इस वक्त दिल्ली पुलिस की रिमांड पर है। रिमांड में सोनू ने बताया कि आखिर गोली चलाने यानी फायरिंग के बाद उसका प्लान क्या था। वो क्या करना चाहता था और इसके लिए उसने किस तरह तैयारी भी शुरू कर दी थी। बता दें कि, दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जहांगीरपुरी में गोली चलाने वाले सोनू को उसके घर से तकरीबन 500 मीटर दूर से गिरफ्तार किया गया है।
फायरिंग के बाद फरार होना चाहता था सोनू
सोनू चिकना उर्फ यूनुस पुलिस रिमांड में एक के बाद एक राज उगल रहा है। हिंसा से जुड़े मामले में सोनू ने बताया कि वो फायरिंग के बाद फरार होने की फिराक में था। इसके लिए अपने घर के पास किसी से पैसे लेने के लिए आया था, ताकि फरारी के दौरान वह पैसे का इस्तेमाल कर सके।
यह भी पढ़ें - Jahangirpuri Violence : बुलडोजर कार्रवाई के बाद जहांगीरपुरी पहुंचे ओवैसी, आप-भाजपा पर साधा निशाना
गोली चलाने के बाद सोनू को ये मालूम था कि उसकी गिरफ्तारी तय है। इसी वजह से वो पैसे लेने के लिए पहुंचा था। मिली जानकारी के मुताबिक टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस को ये भनक लग गई थी कि सोनू जहांगीरपुरी में अपने घर के पास आने वाला है और जैसे ही सोनू उर्फ यूनुस अपने घर के पास पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सोनू के भाईयों पर भी मुकदमे दर्ज
सोनू उर्फ यूनुस के 8 भाई हैं और उसके 4 भाई भी क्राइम की दुनिया के खिलाड़ी हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोनू और उसके चार भाइयों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। सोनू का एक भाई जिसका नाम हुसैन है उसके ऊपर तकरीबन 40 मुकदमे दर्ज हैं।
जबकि सोनू के अन्य भाई जिसका नाम अयूब अली है वो पिछले तकरीबन 2 महीने से दिल्ली की जेल में बंद है। सोनू और उसके भाई इलाके में चिकन बेचने का काम करते हैं सोनू जहांगीर पुरी में ही चिकन का ठेला लगाता था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस जहांगीरपुरी हिंसा मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। खुद पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने मुख्यआरोपी अंसार से करीब 3 घंटे कड़ी पूछताछ कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें - जहांगीरपुरी हिंसा: अजय माकन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- गरीब के पेट में मारी लात
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JXdLqWb
Comments
Post a Comment