लड़की ने फोन कर बुलाया, फिर दोस्तों संग मिल जबरन खींची अश्लील तस्वीरें, केस मैनेज करने के लिए ठगे 2.30 लाख
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल कर अश्लील तस्वीरें लेकर ब्लैकमेलिंग की घटनाओं के बीच हरियाणा के हिसार से एक नए तरीके की ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में पीड़ित युवक को अंजान लड़की ने फोनकर पहले तो दोस्ती बढ़ाई. फिर भाई के बीमार होने और उसे हॉस्पिटल में खाना पहुंचाने वाला कोई नहीं होने का हवाला देते हुए युवक को अपने घर बुलाया. जहां पहले से मौजूद सात-आठ लोगों की मदद से युवक के साथ मारपीट कर जबरन अश्लील तस्वीरें खींची और इसके बाद केस मैनेज करने के नाम पर युवक से 2.30 लाख रुपए ठग लिए. इस घटना में पीड़ित युवक का एक दूर का रिश्तेदार ने भी ठगी करने वाली लड़की का साथ दिया.
पीड़ित युवक ने मामले में हिसार के आजाद नगर थाने में लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी है. पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार पीड़ित युवक हिंदवान गांव का रहने वाला प्रदीप है. प्रदीप ने बताया कि सोनिया नामक एक लड़की का उसके पास फोन आया था. कुछ दिनों तक बातचीत के बाद जब उस लड़की के बातों पर संदेह हुआ तो उसने उसका नंबर ब्लैकलिस्टेड कर दिया था. लेकिन इसके बाद भी लड़की दूसरे नंबरों से फोन कर उससे बात करती रही.
इसी बीच 18 अप्रैल को जब प्रदीप अपनी बीमार पत्नी का जिंदल अस्पताल में इलाज करवा रहा था, तभी सोनिया का फोन आया और उसने बताया कि मेरा भाई भी उसी अस्पताल में इलाजरत है. लेकिन मेरे घर में भाई को खाना पहुंचाने वाला कोई नहीं है. आप अपनी पत्नी को देखने के लिए जा ही रहे हैं, मेरे घर से भी खाना लेते जाईए. यह सुन प्रदीप सोनिया के घर कैमरी रोड पहुंचा. जहां सोनिया ने उसे बुलाकर घर के अंदर ले गई.
यह भी पढ़ेंः पटियाला में दो समुदाय में हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव, SHO सहित अन्य जवान चोटिल
घर के अंदर सात-आठ लोग पहले से थे. प्रदीप के वहां पहुंचते ही इन लोगों के उसके साथ मारपीट की और फिर जबरन सोनिया के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेलिंग करने लगे. आरोपी लोगों ने केस मैनेज करने के नाम पर प्रदीप से 10 लाख रुपए की मांग की. इसी बीच सोनिया ने सूरज सोनी नामक प्रदीप के दूर के रिश्तेदार को भी बुलवा लिया. और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगे. इसके बाद सूरज और अन्य सभी लोगों ने गूगल पे के जरिए मेरे खाते से दो लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. साथ ही 30 हजार रुपए का एक चेक भी ले लिया. प्रदीप की शिकायत पर आजाद नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ेंः बंदूकबाज किन्नरः चलती ट्रेन में महिला यात्री ने पैसा देने से मना किया तो कनपटी पर बंदूक सटा लूट लिए रुपए
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/csXRPri
Comments
Post a Comment