केरल का फेमस टैटू आर्टिस्ट बलात्कार और यौन उत्पीड़न के छह मामलों में गिरफ्तार

केरल पुलिस ने कोच्चि के एक लोकप्रिय टैटू कलाकार को रविवार को गिफ्तार किया है। फेमस टैटू आर्टिस्ट पर 6 महिलाओं से बलात्कार, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए है। आरोप लगाने वाली सभी महिलाएं आर्टिस्ट की क्लाइंट रही है। पुलिस ने टैटू आर्टिस्ट को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक 18 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए सुजीश पीएस के टैटू स्टूडियो में अपना बुरा अनुभव शेयर किया था। यह पोस्ट वायरल होने के बाद कलाकार के खिलाफ और कई महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई।

कई महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसकी रीढ़ पर सुई से टैटू गुदवाना के दौरान उसके साथ आर्टिस्ट ने बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक महिला ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती बताई। यह पोस्ट वायरल होने के बाद कई अन्य महिलाओं ने भी पिछले कुछ सालों में आर्टिस्ट द्वारा किए गए यौन शोषण के अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

यह भी पढ़ें - मुंबई के शख्स ने फेसबुक विज्ञापन से की हल्दीराम नमकीन खरीदने की कोशिश, 18,666 रुपए की ठगी का हुआ शिकार



 

फरार आरोपी ने किया सरेंडर
कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने एनडीटीवी को बताया कि हम कल से शिकायतकर्ताओं के 164 बयान ले रहे हैं। आरोपी के खिलाफ अब तक हमारे पास छह प्राथमिकी दर्ज हैं। शुरू में आरोपी फरार था। आर्टिस्ट पर सभी गैर-जमानती अपराध हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया तो आरोपी को सरेंडर करना पड़ा।



यह भी पढ़ें - क्राइम कंट्रोल के लिए अब तीन सवारी के साथ आड़े-तिरछे और रंगीन बाल वालों पर भी पुलिस का चला डंडा


पहले भी मिली थी शिकायतें
नागराजू ने कहा कि यह पहली शिकायत नहीं है, हमें पहले भी कई शिकायतें मिल रही है। शहर में टैटू स्टूडियो और भी है लेकिन उनके खिलाफ अब तक कोई शिकायत नहीं आई है। ये सभी शिकायतें सिर्फ एक आरोपी के खिलाफ है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C3xvnH5

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई