बनारस में साड़ी पॉलिश करने के कारखाने में लगी भीषण आग, दो अग्नि शमन कर्मचारी सहित 5 झुलसे

वाराणसी. शहर के सोनारपुरा इलाके के बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले में मंगलवार की सुबह इम्तियाज के लिए अमंगल बन कर आई। इसी मोहल्ले में इम्तियाज की साड़ी पॉलिस करने का कारखाना है। इस कारखाने में ही आग लग गई। आग के चलते कारखाने का सारा माल राख हो गया। यहां तक कि आग बुझाने आए दो दमकलकर्मी सहित पांच लोग झुलस गए। आग इतनी भयानक थी कि दमकल की पांच गाड़ियां लगाई गईं तब भी करीब घंटे भर तक कारखाने से आग की लपटें व धुआं निकलता रहा।

साड़ी पॉलिस करने के कारखाने में लगी आग के चलते मुहल्ले के तीन लोग और दमकल विभाग के तीन कर्मचारी झुलस गए। बताया जा रहा है कि आग तो शॉर्ट सर्किट से लगी थी, लेकिन कारखाने में गैस सिलेंडर भी था जो फट गया जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया और देखते ही देखते ही आग की लपटें मकान के दो तल में फैल गईं।

बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले की वो गली जहां था वो कारखाना

बता दें कि बाड़ा गंभीर सिंह मुहल्ले संकरी गलियों वाला मोहल्ला है। इसी में मोहम्मद इम्तियाज का तीन मंजिला मकान है। इस मकान के भूतल पर ही साड़ी पॉलिश करने का कारखाना और दुकान है। कारखाने में सुबह करीब 11 बजे पॉलिश कारखाने में अचानक आग लग गई। कारखाने से धुआं व आग की लपटे उठते देख क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना भेलूपुर थाने को दी। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती स्थानीय लोग अपने स्तर से ही आग बुझाने में जुट गए। इस कोशिश में कामरान व गोलू झुलस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही दोनों को अस्पताल भिजवाया। इस बीच भेलूपुर पुलिस ने दमकल को सूचना दी, जिस पर आनन-फानन में दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने का शुरू हुआ। लेकिन जैसे-जैसे दमकलकर्मी आग बुझा रहे थे वैसे ही आग की लपटें ऊपर तक पहुंचने लगीं। देखते ही देखते आग ने मकान के पहले तल को भी गिरफ्त में ले लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए पानी की पाइप बिछा ही रहे थे कि एक गैस सिलेंडर तेज आवाज संग फट गया, जिसकी चपेट में आने से दमकल कर्मी अजीत कुशवाहा व विकास कुमार के अलावा मुहल्ले के ही अखिलेश पाल, विकास गुप्ता व पप्पू पाल झुलस गए। दरअसल ये साड़ी पॉलिस कारखाना संकरी गली में है जिसके चलते दमकल कर्मियों को आग बुझाने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी।

मकान व कारखाना मालिक इम्तियाज का कहना है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वह बड़े गद्दीदारों से साड़ियां लाकर उसकी पॉलिश का काम करता है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह का कहना है कि मकान में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के बावजूद हमारे यहां से एनओसी नहीं ली गई थी। मकान बहुमंजिला होने के बाद भी आग से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। मकान मालिक को अग्निशमन विभाग की ओर से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JnX40VF

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई