Delhi: ड्रग्स पैडलर को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर 50-60 लोगों ने किया हमला, 4 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोग घायल

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi )में साल के पहले ही दिन पुलिस के लिए बड़ी चुनौती सामने आ गई है। दरअसल एक ड्रग पैडलर को पकड़ने गई पुलिस ( Delhi Police ) की टीम पर 50-60 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस झड़प में चार पुलिसकर्मी समेत कुल 6 लोग जख्मी हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इंद्रपुरी में पुलिस की टीम ड्रग्स पैडलर धर्मवीर को कपड़ने पहुंची थी। जिन पर करीब 50-60 लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद खुद को बचाने के लिए पुलिस को जवाबी फायरिंग (Police Firing) करनी पड़ी।

राजधानी में दिल्ली पुलिस की टीम पर हुए हमले की खबर से सनसनी फैल गई है। दरअसल ड्रग पैडलर को पकड़ने गई पुलिस पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। इनमें से कुछ बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। इस झड़प में चार पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

दरअसल पुलिस ड्रग्स सप्लायर धर्मवीर को पकड़ने इंद्रपुरी इलाके में पहुंची थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते ये विरोध हिंसा में तब्दील हो गया। 50 से ज्यादा लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया। सेल्फ डिफेंस के लिए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस कार्रवाई में दो अन्य लोग भी घायल हो गए।

इस घटना में धर्मवीर पल्ला का एक रिश्तेदार भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि धर्मवीर पर ड्रग सप्लाय के साथ-साथ लूट के भी कई केस दर्ज हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस गैर जमानती वारंट के तहत सुबह धर्मवीर को पकड़ने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान धर्मवीर घर पर नहीं था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31foRJM

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई