मौसम अनुकूल, इस बार 98 फीसद बोवनी

श्योपुर. इस बार मौसम की बेहतर अनुकूलता के बीच जिले में रबी फसलों की बोवनी लगभग पूरी हो गई है। जिसके चलते इस बार लक्ष्य की 98 फीसदी बोवनी हो गई है।

विशेष बात यह है कि इस बार सरसों का रकबा लक्ष्य के दो गुना बढ़ गया है, जिसके चलते गेहूं का रकबा लक्ष्य के पीछे रह गया है। अच्छी बोवनी के बाद अब मौसम की अनुकूलता से रबी फसलों की ग्रोथ भी अच्छी नजर आ रही है। जिले में इस बार कृषि विभाग ने रबी फसलों के लिए 1 लाख 65 हजार 880 हेक्टेयर में बोवनी का लक्ष्य रखा था। जिसके एवज में अभी तक 1 लाख 61 हजार 165 हेक्टेयर में बोवनी हो चुकी है। जो लगभग 98 फीसदी के आसपास है। विशेष बात ये है कि पिछले रबी सीजन में 1 लाख 57 हजार 440 हेक्टेयर में फसलों की बोवनी हुई थी, लेकिन इस बार लगभग 4 हजार हेक्टेयर रकबा बढ़ गया है। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार अतिवृष्टि से जमीन में काफी नमी है, लिहाज बोवनी के लिए उपयुक्त माहौल मिला और रकबा बढ़ा है।

सरसों का रकबा दो गुना
जिले में इस रबी सीजन में पहली बार सरसों का रकबा 57 हजार 350 हेक्टेयर पहुंच गया है, जबकि गत वर्ष ये 30 हजार 590 हेक्टेयर था। सरसों के भाव अच्छे होने के चलते किसानों का रुझान सरसों की फसल के प्रति बढ़ा है। गेहूं का रकबा इस बार घटा है। इस बार अभी तक 70 हजार 951 हेक्टेयर में गेहूं की बोवनी हुई है, जबकि गत वर्ष 88 हजार 530 हेक्टेयर में गेहंू की फसल बोई गई थी। सरसों के भाव अच्छे होने के चलते किसानों का रुझान सरसों की फसल के प्रति बढ़ा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3HcVjfc

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई