Naxal Attack In Bihar: गया में नक्सलियों ने पति-पत्नी समेत परिवार के 4 लोगों को सरेआम दी फांसी, घर को बम से उड़ाया

नई दिल्ली। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के डुमरिया प्रखंड में नक्सलियों ( Naxal Attack In Bihar ) ने चार लोगों की हत्या कर दी। गया ( Gaya ) से 70 किलोमीटर दूर डुमरिया प्रखंड के मौनवार गांव में माओवादियों ने दो महिलाओं समेत चार लोगों की हत्या कर दी।

चारों को घर के बाहर बने खटाल में फांसी लगा दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में एक ही घर के दो पति और उनकी पत्नियां हैं। इसके बाद नक्सलियों ने इनके घर को बम से उड़ा दिया।

यह भी पढ़ेँः Gadchiroli Encounter: मारे गए नक्सलियों में 50 लाख का इनामी मिलिंद तेलतुम्बडे भी ढेर, भीमा-कोरेगांव मामले में था आरोपी

घटना शनिवार रात की है, जब नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नक्सलियों ने इस दौरान एक घर को बम से उड़ा दिया और मोटरसाइकिल में आग लगा दी। मामले में एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा, 'नक्सलियों ने यह कायराना हरकत चुनाव में दबिश दिखाने के लिए की है. हत्या उसी जगह हुई है, जहां चार नक्सली एनकाउंटर में मारे गए थे. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान कर रही है।'

432.jpg

नक्सलियों ने लगाया पर्चा, लिखा- बदला
मारे गए लोगों में सतेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मनोरमा देवी और सुनीता सिंह शामिल हैं। माओवादियों ने इस वारदात के बाद पर्चा लगाया, जिसमें लिखा है कि इंसानियत के हत्यारे, गद्दारों और विश्वासघातियों को सजा ए मौत देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। ये उनके चार साथियों अमरेश, सीता, शिवपूजन और उदय की हत्या का बदला है।

यह भी पढ़ेँः West Bengal: तलाकशुदा बेटी ने ईंट से सिर कुचलकर कर दी पिता की हत्या, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

यही नहीं इन माओवादियों ने लिखा- कि आगे भी ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी, उन्हें जहर देकर साजिश का शिकार बनाया गया था। घटनास्थल पर लगाया गया पर्चा जन मुक्ति छापाकार सेना, मध्य जोन झारखंड, भाकपा (माओवादी) के नाम से लगाया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3opadYc

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई