Delhi Encounter: दिल्ली के AIIMS अस्पताल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। यहां ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ( AIIMS ) के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ ( Delhi Encounter ) हो गई। मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।

मुठभेड़ के बाद दिल्‍ली पुलिस ( Delhi Police ) ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्‍टल भी बरामद किए हैं। घटना मंगलवार तड़के पांच बजे की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे 12 विदेशी गिरफ्तार, आतंकी हमले की आशंका, तेज हुई विदेशियों की तलाशी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को दो बदमाशों के कोटला मुबारक के आस-पास होने की सूचना मिली थी। पुलिस से खुदको घिरा देखकर ये बदमाशों ने भागना शुरू किया। पीछा करती हुई पुलिस ने इन बदमाशों को एम्स के गेट नंबर दो के पास घेर लिया। खुदको घिरता देख इन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली अमित नाम के एक बदमाश को लगी। इसके बाद पुलिस ने अमित को पकड़ लिया वहीं दूसरा बदमाश राहुल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल भी बरामद की है।

यह भी पढ़ेँः Coronavirus In Delhi: राजधानी में कोरोना के मामलों में हुई बढ़ोतरी, एक हफ्ते में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन

बता दें कि हाल में पुलिस ने 12 विदेशियों को बिना पासपोर्ट और वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी रहने के चलते गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से राजधानी में आतंकी हमले की आशंका के चलते तलाशी अभियान तेज हो गया है। ऐसे में लगातार बदमाशों की धरपकड़ भी जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bVxdrW

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई