Singhu Border Murder Case: फोरेंसिक टीम को मौके से मिले कई अहम सुराग, कई लोगों पर संदेह

नई दिल्ली। Singhu Border Murder Case. बीते कई महीनों से किसान कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब सिंघू बॉर्डर पर हुई एक हत्या को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। अब हरियाणा पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

पंजाब का रहने वाला था मृतक
हरियाणा पुलिस के मुताबिक सिंघू बॉर्डर पर मारे गए शख्स की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा खुर्द गांव का रहना वाला एक मजदूर है। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

मौके से मिले कई सुराग
पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता जांच की जा रही है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। शव का पोर्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमें कई लोगों पर संदेह है, जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष, कल होगी आधिकारिक घोषणा

गौरतलब है कि सिंघू बॉर्डर पर बीती रात एक व्यक्ति की बर्बरता से हत्या कर दी गई। इस बर्बरता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मृतक खून से लथपथ पड़ा हुआ है, जिसके हाथ और पांव कटे पड़े हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3AIkJOk

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई