आर्यन खान ने अरबाज मर्चेंज को वाट्सऐप मैसेज में क्यों लिखा, 'Let's have a blast'
मुंबई। क्रूज ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध किया। इसके लिए एनसीबी ने आर्यन खान के फोन से मिली वाट्सएप चैट का हवाला दिया। रिपोर्ट में कहा गया है आर्यन की वाट्सएप चैट से मुख्य रूप से तीन निष्कर्ष निकले हैं।
पहलाः एनसीबी ने दावा किया है कि सबसे पहले अरबाज मर्चेंट के पास से जो 6 ग्राम चरस मिला वह अरबाज और आर्यन के इस्तेमाल के लिए था। एनसीबी के वकील, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने अदालत से आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट के बीच वाट्सऐप चैट पर ध्यान देने के लिए कहा, जिसमें 'उन्होंने कहा कि वे एक विस्फोट (Blast) करने जा रहे हैं।'
सिंह का कहना है कि पंचनामा से साफ पता चलता है कि अरबाज मर्चेंट के जूते से जो 6 ग्राम चरस मिला है, वह उनके इस्तेमाल के लिए था। वकील ने कहा, "उन्होंने लिखा कि 'वे' एक धमाका (blast) करने जा रहे हैं, कृपया इस पर ध्यान दें।"
देसाई ने कहा, "आज की पीढ़ी के पास कम्यूनिकेशन का एक साधन है, जो अंग्रेजी है.. यह क्वींस इंग्लिश नहीं है.. यह कभी-कभी पुरानी पीढ़ी के लिए यातना जैसी हो सकती है। उनके संवाद (कम्यूनिकेट) करने का तरीका बहुत अलग है।"
उन्होंने यह भी तर्क दिया कि आर्यन ने हाल ही में कुछ समय विदेश में बिताया है। उन्होंने कहा कि अगर बातचीत उस समय की है तो यह याद रखना चाहिए कि दूसरे देशों में कई चीजें वैध हैं। उन्होंने कहा, "चैट पर बातचीत को अक्सर गलत समझा जा सकता है। वाट्सएप चैट को निजी बातचीत माना जाता है। लेकिन मुझे बताया गया है कि रेव पार्टी के बारे में मोबाइल पर कोई संदेश या बातचीत नहीं है।"
देसाई ने कहा, "हमें यह देखने की ज़रूरत है ... क्या यह युवा मजाक, दोस्ताना गपशप, मजाक है.. क्या कोई उसे बताने की कोशिश कर रहा है कि मुझे यह मिल गया, मैंने यह किया, या फिर क्या वे मजाक करने या हंसने की कोशिश कर रहे थे?"
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BDPJAa
Comments
Post a Comment