नबाव मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ फोड़ा लेटर बम, मुंबई पुलिस भी करेगी मामले की जांच

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद सामने आ रहे नाटकीय घटनाक्रम के बीच महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्विटर पर एक 'लेटर बम' फोड़ दिया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ जारी इस पत्र को उन्होंने एजेंसी के महानिदेशक से संज्ञान में लेने को कहा है। वहीं, इस मामले में अब मुंबई पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। जबकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई को बुधवार के लिए टाल दिया। वहीं, एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान ने मंगलवार को कहा कि एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को हटाने के बारे में कोई भी फैसला पर्याप्त सबूतों के बाद ही लिया जाएगा।

एनसीबी ने मंगलवार को कहा कि मुंबई क्रूज ड्रग्स का भंडाफोड़ करने के मामले में उसके प्रमुख अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई तब शुरू की जाएगी, जब मुंबई में गुमनाम पत्र को जांच में शामिल कर लिया जाएगा। एनसीबी महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक पत्र का जिक्र कर रही थी जिसमें दावा किया गया था कि वानखेड़े ने "26 फर्जी मामलों में लोगों को फंसाया है।"

यह भी पढ़ेंः पूर्व अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने एनसीबी को लिया आड़े हाथ, बोले-आर्यन खान को गिरफ्तार ही नहीं करना चाहिए था

एंटी-ड्रग्स एजेंसी के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक वानखेड़े पर लगे आरोपों पर कहा, "मुंबई में अभी तक गुमनाम पत्र को पूछताछ के लिए चिह्नित नहीं किया गया है। अगर ये (पत्र) हमें मिलता है तो जांच और उचित कार्रवाई की जाएगी।"

मलिक ने मीडिया से कहा, "मुख्यमंत्री ने इस बात पर अपनी चिंता व्यक्त की है कि वैश्विक स्तर पर बॉलीवुड की छवि कैसे खराब हो रही है। हॉलीवुड के बाद यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्म उद्योग है, जिसमें लाखों लोग काम करते हैं और राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 3-4 प्रतिशत का योगदान करते हैं। इस मामले में अब मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे।" वहीं, एनसीबी के एक 'स्वतंत्र गवाह' द्वारा उजागर किए गए खुलासों और अन्य मुद्दों की जांच पर ठाकरे और वालसे-पाटिल ने आश्वासन दिया है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने जैसी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वानखेड़े के परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं, मराठी फिल्म अभिनेत्री और समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े और समीर की बहन यासमीन वानखेड़े ने भी मंगलवार को एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने वानखेड़े पर लगे तमाम आरोपों का खंडन करने के साथ ही मलिक की आलोचना की।

दोनों ने नवाब मलिक पर पद का दुरुपयोग करने और 'किचन पॉलिटिक्स' में शामिल होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों को भी खारिज करने के बाद मलिक के आरोपों को अदालत में साबित करने की चुनौती दी। परिवार ने दावा किया कि पुलिस सुरक्षा के बावजूद उनको गलत ढंग से ट्रोल किया जा रहा है। पूरे भारत से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन वे डरे हुए नहीं हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BhrF56

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई