UP News: गाजियाबाद में फर्जी अधिकारी बन वसूली करने वाले 4 ठग गिरफ्तार
गाजियाबाद। जनपद में ठगों का मकड़ जाल फैला हुआ है। ऐसे में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस ने 4 ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये ठग कभी पत्रकार बनकर तो कभी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करते थे।
मामला सामने तब आया जब आरोपियों ने एशियन पेंट की एक दुकान में खुद को कंपनी का अधिकारी बता, छापेमारी करना शुरू की। आरोपी कुछ देर की जांच के बाद कहने लगे कि नकली माल बेचते हो। पुलिस केस कराएंगे। यह सुन दुकानदार डर गया। डर का फायदा उठाकर आरोपियों ने दुकानदार से 2 लाख रुपये की डिमांड की।
पीड़ित ने 45 हजार रुपये तुरंत दे दिए, बाकी पैसे देने के लिए वक्त मांगा। बदमाशों के जाने के बाद दुकानदार को शक हुआ और उन्होंने एशियन पेंट में कॉल किया। वहां से ऐसी कार्रवाई से इनकार किया गया तो मामला पुलिस में पहुंचा।
शनिवार की पूरी घटना:
मसूरी के मयूर विहार निवासी नदीम की पेंट की दुकान है। दुकान पर शनिवार को बैठे थे, तभी 7 लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को एशियन पेंट का अधिकारी बताया। बोले, दुकान में कंपनी का नकली पेंट बेचा जा रहा है। नदीम को सभी ने पुलिस केस की धमकी देनी शुरू कर दी। इस दौरान बाकी लोग दुकान की जांच करते रहे। दुकान बंद होने और कानूनी पचड़े में फंसने का डर दिखाकर आरोपितों ने नदीम से 2 लाख रुपये मांगे। 45 हजार रुपये गल्ले में थे तो नदीम ने तुरंत दे दिए। आरोपितों ने बाकी रुपये शनिवार रात तक पहुंचाने के लिए कहा था।
शक होने पर कराई पुलिस में शिकायत:
एएसपी ने बताया कि छापेमारी के लिए पहुंचे बदमाश 2 लाख रुपये में से बाकी बची रकम पहुंचाने के लिए बार-बार कॉल कर रहे थे। शनिवार शाम तक रुपये नहीं पहुंचाने पर केस दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। इससे नदीम को शक हुआ। उन्होंने एशियन पेंट में कॉल किया और पूरे घटनाक्रम की सूचना दी। कंपनी ने बताया कि इस तरह की छापेमारी उनकी तरफ से कभी नहीं की जाती है। कंपनी के अधिकारियों ने फौरन पुलिस में शिकायत की सलाह दी। इसके बाद नदीम ने मसूरी थाना पुलिस को सूचना दी।
आरोपियों की निकाली जा रही है हिस्ट्री:
एएसपी आकाश पटेल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम मनीष कुमार, अंकुर, पवन गौड़ और मोहम्मद अली है। अंकुर दिल्ली में होमगार्ड है। इनके पास से पत्रकार का पहचान पत्र भी मिला है। इनके 3 साथी अभी फरार हैं। सभी की क्राइम हिस्ट्री निकाली जा रही है।
बदमाशों ने इस तरह से कई लोगों को ठगा है। उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ठगों के जाल को तलाश रही पुलिस:
एएसपी ने बताया कि अभी गैंग के 3 बदमाश फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद इस गैंग के बारे में अन्य जानकारी भी सामने आएगी। हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पता चला है कि बदमाश इसी प्रकार से दुकान पर जाकर खुद को विभिन्न कंपनियों का जांच अधिकारी बताते थे। फिर जांच में नकली माल मिलने का डर दिखाकर केस दर्ज कराने का दबाव बनाते थे। कई बार पत्रकार बताकर भी उगाही करते थे। कोई पुलिस में जाने की धमकी देता तो पत्रकार का रौब दिखाकर सेटिंग होने की बात कहते थे।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते से शुरू होगा चिल्ला एलिवेटेड रोड का कार्य, प्राधिकरण ने बैठक में लिया फैसला
यह भी पढ़ें: वर्चुअल फ्रेंड से सावधान, दोस्ती के नाम पर करते है ठगी व रेप
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZzwQjQ
Comments
Post a Comment