बदमाश पकड़ते ही लूट से डकैती में बदला मामला


मुरैना. एक सप्ताह पूर्व धनेटा रोड पोरसा में फौजी के यहां हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया और लूटे गए माल में से कुछ माल बरामद कर लिया है। जिस दिन वारदात हुई उससे लेकर अभी तक पुलिस घटना को लूट बताती रही लेकिन जैसे ही बदमाश पकड़े गए और सफलता हाथ लगी तो मामला डकैती में बदल दिया गया। अक्सर ऐसे मामलों में पुलिस को सफलता मिलने पर धाराओं में इजाफा कर दिया जाता है।
यहां बता दें कि १२-१३ सितंबर की दरम्यानी रात को अज्ञात बदमाश धनेटा रोड पर निवासरत शत्रुघन सिंह तोमर व उसका बेटा फौज में नौकरी करते हैं। घर पर घटना के समय फौजी शत्रुघन की पत्नी संगीता व बेटी पायल तोमर अकेली थीं। बदमाशों ने छत पर पड़े जाल को काटकर घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों की आहट पाकर संगीता जाग गई। उन्होंने संगीता के मुंह को बंद कर लिया। उसकी मारपीट करने लगे तब तक बेटी पायल भी जाग गई। उसको भी मुंह बंद कर लिया। बदमाशों ने संगीता से अलमारी की चाबी मांगी नहीं दी तो पहले संगीता के सिर में कट्टे की बट मारी जिससे वह लहूलुहान हो गई लेकिन जब अलमारी की चाबी नहीं दी एक बदमाश ने कट्टा पायल के सीने से अड़ा दिया। तब संगीता ने अलमारी की चाबी दे दी। बदमाश सोने की जंजीर एक, मंगलसूत्र एक, झुमकी एक जोड़ी, एक जोड़ी बाला, सुई धागा, पांच अंगूठी जनानी, दो जेन्टस अंगूठी, गले का हार, चूड़ी चार कुल दस तोल सोना, चांदी की पायल तीन जोड़ी, एक मोबाइल ओपो कंपनी का, एक हजार रूपये नगद कुल कीमती करीब छह लाख रुपए का माल समेटकर ले गए। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आकाश उर्फ जुल्मी (२०) पुत्र दामोदर तोमर निवासी धनेटा रोड पोरसा, शैलेंद्र उर्फ आशु बुदरू (२१) पुत्र महिपाल सिंह तोमर ग्राम भिकारी पुरा, उमेश (५२) पुत्र दुर्गा चरण शर्मा निवासी मेहगांव जिला भिंड को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से करीब ८० हजार का माल और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है। जो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, उनमें कुन्नू उर्फ आदिल बैग पुत्र सुलेमान निवासी मेहगांव, राम प्रकाश उर्फ लंपटिया पुत्र केदार बाथम निवासी मेहगांव, नंगा उर्फ कृष्णकांत पुत्र दुर्गा चरण निवासी मेहगांव जिला भिंड शामिल हैं।
जेल में हुई थी बदमाशों की मुलाकात ........
बदमाशों की मुलाकात भिंड जेल में हुई थी। उसके बाद इन्होंने बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की। बदमाश शैलेन्द्र तोमर निवासी भिखारी पुरा एक लूट के मामले में भिंड जेल में बंद था, वहीं पर इसकी मुलाकात मेहगांव के बदमाश उमेश शर्मा व कृष्णकांत शर्मा से हुई।
कथन
- वारदात के समय तीन बदमाश अंदर घुस गए थे और तीन बाहर खड़े होकर रैकी कर रहे थे। यह गिरफ्तार बदमाशों ने बताया है तब लूट की धाराओं को इजाफा करते हुए डकैती की धाराएं लगाई गई हैं।
रामपाल जादौन, थाना प्रभारी, पोरसा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XxCcuH

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई