(Cyber Crime News),नोएडा। दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में वर्ष 2020 में साइबर अपराध के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। हाल ही में आई नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के तहत संबंधित वर्ष में तकरीबन 1585 मामले नोएडा में दर्ज किए गए। और हैरानी की बात ये है कि साइबर अपराध के मामले में प्रदेश की राजधानी लखनऊ दूसरे नंबर पर रही। लॉकडॉउन का वक्त साइबर ठगों के लिए काफी लाभकारी रहा, जहा लोगो के बीच ऑनलाइन खरीदारी व लेने देन बढ़ा, तो वहीं साइबर ठगों का नेटवर्क भी बढ़ा। बीते वर्ष नोएडा में साइबर अपराध से जुड़े 1585 मामले दर्ज किए गए। यह पूरे प्रदेश में सबसे अधिक है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के तहत लखनऊ में 1465, प्रयागराज में 1102, गाजियाबाद में 896 और वाराणसी में 564 केस दर्ज किए गए। रिपोर्ट दर्शाती है कि लॉकडाउन की वजह से अन्य अपराध का ग्राफ नीचे रहा क्योंकि लोग घर से बाहर नहीं निकल सके। कम्प्यूटर हैकिंग के मामले अधिक नोएडा में दर्ज 1585 केस में से 803 कम्प्यूटर हैकिंग से संबंधित थे। 307 मामले आईटी एक्ट, 51 रेनसमवेयर वायरस अटैक, 25 बैंकिंग फ्रॉड...