नई दिल्ली । Cyber Security Incidents को लेकर सरकार गंभीर हो रही है जिसको लेकर सरकार ने 416 करोड़ का फंड साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जारी किया है। साल दर साल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं जिसमे लोगो को लाखों-करोड़ों का चूना लग चुका है और इस दिशा में सरकार द्वारा कोई ठोस कदम अभी तक उठाया नहीं गया है। लगातार इन मामलों में बढ़त जारी हैं और कुछ मामलों में तो कंप्लेंट भी दर्ज नहीं हो पाती। READ MORE:- साइबर अटैक के कारण वर्ष 2021 बना फिरौती का साल, अब तक एक ट्रिलियन डॉलर का किया भुगतान: राजेश पंत Cyber Security के 6.07 लाख से ज्यादा मामले भारत में साइबर फ्रॉड की बात करे तो 2019 में 3,94,499 मामले सामने आए वहीं 2020 में 11,58,208 और 2021 में 6,07,220 (जून तक) मामले आये। ये आंकड़े इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-IN) द्वारा भारत में जुटाए जाते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट फॉर इलेक्ट्रॉनिक एंड आईटी (Ministry of state For Electronic And IT) के राजीव चंद्रशेखर ( Rajeev Chandrashekhar ) ने सदन में कहा कि सरकार National Cyber Security बिल 2021 को जारी कर रही है जो देश ...