Delhi Crime: नशे की लत पूरा करने को चोरी करता था साइकिल, 12 साइकिल बरामद, 34 केस सुलझाये
Delhi Crime News: दक्षिण-पूर्व जिले के लाजपत नगर की टीम ने एक चोर मो. रुख्सार आलम को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी से उसके पास से एक चाकू, एक छीना गया मोबाइल फोन और चोरी की 12 साइकिलें बरामद हुई हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज स्नैचिंग और चोरी के 34 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3x2Z6WX
Comments
Post a Comment