बेखौफ बदमाश : राजधानी भोपाल में 3 करोड़ के 500 वाहन चोरी, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Bhopal. राजधानी में वाहन चोरी (vehicles stolen) की सबसे ज्यादा 267 वारदात रात के वक्त यानि शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच हुई हैं. सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच बदमाश 231 वाहन चुरा ले गए. दिन के वक्त सबसे ज्यादा व्यस्त क्षेत्र एमपी नगर और अशोका गार्डन से बदमाशों ने 17 और 16 गाड़ियां चुराई हैं. वहीं रात के वक्त पिपलानी और ऐशबाग क्षेत्र से 20-20 वाहन चोरी हुए हैं.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2Twbh0V
Comments
Post a Comment