मर्डर केस में आरोपी पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार? जानिए क्या निकली सच्चाई?

नई दिल्ली। पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकों पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस अब उसे दिल्ली पुलिस को सौंपेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छत्रसाल स्टेडियम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से फरार चल रहे थे।
दिल्ली की एक अदालत ने हाल में उन्हें अग्रिम जमानत देने से भी इनकार कर दिया था। सुशील ने मंगलवार को रोहिणी की जिला अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया था, जिसे अदाल ने खारिज कर दिया था। सुशील काफी दिनों से फरार थे। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में आरोपी बनाए जाने के बाद चार मई से ही उनका कोई अता-पता नहीं था और इसी बारे में फीडबैक और सूचना पाने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी। इसी के बाद सुशी ने जमानत की अर्जी दी थी।
अदालत ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने कुमार के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ve4TJ8
Comments
Post a Comment