ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के एक ASI ने खुद को मारी गोली, मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सुबह होते ही एक सनसनीखेज हादसा सामने आया है। दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने पीसीआर वाहन में खुद को सीने में गोली मार ली। गोली लगने से एसआई की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एएसआई जखीरा फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर तैनात था।

एएसआई ने खुद को गोली क्यों मारी इस बात का अभी पता नहीं चला है। गोली चलते ही साथी पुलिसकर्मी एएसआई को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने एएसआई को मृत घोषित कर दिया।

3 घायल अस्पताल में भर्ती

दूसरी तरफ दिल्ली के कालकाजी इलाके में 3 लड़कों की पिटाई का मामला भी सामने आया है। घायल लड़कों को पिटाई के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में से 17 साल के एक लड़के ने बहन का पीछा करने और कथित रूप से अश्लील टिप्पणी करने का विरोध किया था। इसके बाद आरोपी युवक ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3sujD4U

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई