Jammu-Kashmir : पुलवामा में हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, एके-47 बरामद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ही दिन में शुरू हुई दो मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। शुक्रवार शाम से जारी एक मुठभेड़ में जहां सुरक्षाबलों ने त्राल में 3 आतंकियों को मार गिराया वहीं लेलहर इलाके में छिपे 2 आतंकवादियों ने आज तड़के आत्मसमर्पण कर दिया। इन आतंकवादियों में एक घायल अवस्था में था।
पुलवामा अटैक: शहीदों के परिवारों को मरहम लगाने की कोशिश, 2 लाख से एक करोड़ तक आर्थिक मदद की घोषणा
सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों द्वारा आत्मसमर्पण करने के तुरंत बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने आतंकियों के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि करते हुए बताया कि ये दोनों हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हुए थे। इन आतंकवादियों से दो एके-47 राइफल व अन्य गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
बता दें कि शुक्रवार शाम को कश्मीर पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के लेलहर इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे सेना, एसओजी और सीआरपीएफ जवानों के संयुक्त दल ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39w7BBB
Comments
Post a Comment