India-Nepal border : मानव हड्डी का तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में खोपड़ियां बरामद

नई दिल्ली। भारत और नेपाल सीमा पर बिहार के सीतामढ़ी जिला के मेजरगंज इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने एक मानव हड्डी तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से मानव शरीर की हड्डियों के साथ कई खोपड़ियां बरामद हुई हैं। तस्कर को कब्जे में लेने के बाद एसएसबी की टीम ने मेजरगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

गंदा है पर धंधा है ये, जोधपुर से नेपाल बॉर्डर तक पार कर जाता है ये बेशकीमती सामान..

नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के बैग से मानव शरीर की हड्डियों के साथ कई खोपड़ियां बरामद हुई हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर राम स्वार्थ महतो की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुदामा गांव निवासी के रूप में की गई है। पुलिस से पूछताछ के दौरान महतो ने स्वीकार किया कि वह पटना गांधी सेतु के नीचे से पटना के ही एक व्यक्ति के सहयोग से नदी किनारे हड्डी एकत्रित कर नेपाल ले जा रहा था। इन हड्डियों को वह नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी के हाथों बेचता है।

तस्कर राम स्वार्थ महतो ने बताया कि इन हड्डियों का उपयोग बांसुरी व बीन बनाने में किया जाता है। मेजरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ouwZeU

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई