केरल : पेड़ से जा टकराई बस, 1 की मौत और 25 घायल
नई दिल्ली। केरल के कोच्चि जिला में सोमवार तड़के चक्करकरंबु के पास एक भयानक हादसे की सूचना है। यह दुर्घटना एक बस का पेड़ से जा टकराने से हुई। इस घटना में एक व्यक्ति के मौत की सूचना है। साथ ही 25 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कोच्चि पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है।
9 दिन पहले सड़क हादसे में 20 लोग हुए थे घायल
बता दें कि 21 नवंबर को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सुखदेव विहार इलाके में शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में भी 20 लोग घायल हुए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पास सुखदेव विहार इलाके में एक पेड़ से टकरा गई थी। इस टक्कर में 20 लोग घायल हुए थे। सभी घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस हादसे के बाद मौके से बस चालक फरार हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fMxgHq
Comments
Post a Comment