Gurugram Police का दावा : निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला के रेप की सूचना गलत
नई दिल्ली। गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती महिला से रेप के मामले में स्थानीय पुलिस ने 10 दिनों बाद बड़ा दावा किया है। इस मामले की जांच के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बताया है कि महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हो पाई। इस बात का दावा पुलिस ने महिला के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया है।
महिला का बयान दर्ज
इससे पहले शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती महिला की तबीयत में सुधार के बाद बयान दर्ज किया। साथ ही महिला और अस्पताल के कर्मचारियों की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। हर एंगल से जांच के बाद गुरुग्राम पुलिस ने महिला से रेप नहीं होने का दावा किया है।
बता दें कि एसीसी उषा कुंडू ने 21 अक्टूबर को इस बारे में शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। सुशांत लोक थाना में मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से जांच जारी थी। लेकिन महिला के बयान देने की स्थिति में न होने के कारण उसका अभी तक बयान पुलिस नहीं ले पाई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jEhMFW
Comments
Post a Comment