Canada में धारदार हथियार से हमले में 2 की मौत, 1 संदिग्ध गिरफ्तार
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से फ्रांस में जारी आतंकी हमले के बाद आज कनाडा में भी तथाकथित एक आतंकी ने धारदार हथियार से कुछ लोगों पर हमला बोल दिया। हमलावर मध्ययुगीन योद्धा वाले पोशाक में था। इस हमले में 2 लोगों के मौत की सूचना है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने धारदार हथियारे से बोला हमला
जानकारी के मुताबिक कनाडा के क्यूबेक सिटी में विशेष पोशाक पहने एक शख्स ने धारदार
हथियार से कुछ लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में 2 लोगों के मौत हुई है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जा रहा है कि हमलावर ने नेशनल असेंबली के पास धारदार हथियार से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया है।
इस हमले के बाद क्यूबेक सिटी पुलिस ने एक शख्स की तलाश में जुटी है। पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक आरोपी शख्स की पहचान नहीं हुई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/321wO2w
Comments
Post a Comment