वह गैंगस्टर, जो हर दूसरे दिन उठाता था नई लड़की, वही बनी मौत की वजह
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने वैसे तो कई गैंग और गैंगस्टरों का काम तमाम किया है. लेकिन साल 2005 में गैंगस्टर सोनू का एनकाउंटर एक ऐसा एनकाउंटर था, जिसकी चर्चा स्पेशल सेल के अधिकारी आज भी करते हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सले के 50 से 60 सूपर कॉप गुड़गांव के एक सोसाइटी के भीतर गैंगस्टर सोनू और उसके दो साथियों का एनकाउंटर किया. इस एनकाउंटर की खास बात यह थी कि एक लड़की ने पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी थी, जिसके बाद स्पेशल सेल ने उसे ढेर किया. जानिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ललित मोहन नेगी ने इस एनकाउंटर को लेकर क्या कहा?
from क्राइम News in Hindi, क्राइम Latest News, क्राइम News https://ift.tt/T36Q80e
from क्राइम News in Hindi, क्राइम Latest News, क्राइम News https://ift.tt/T36Q80e
Comments
Post a Comment