सबसे बड़ा GST फ्रॉड! 512 करोड़ की लूट, 23 फर्जी फर्मों का मास्टर प्लान बेनकाब
जबलपुर में अब तक के सबसे बड़े इनपुट टैक्स क्रेडिट घोटाले का खुलासा हुआ है. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने 512 करोड़ रुपए की फर्जी बिलिंग और 130 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी उजागर की है. मास्टरमाइंड विनोद सहाय ने 23 फर्जी फर्मों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को बड़ा चूना लगाया. जांच में सामने आया कि 150 से ज्यादा बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया. आरोपी के पास से पासबुक, मोबाइल, एटीएम और दस्तावेज़ मिले हैं. फर्जी कंपनियां सिर्फ कागज़ पर थीं, जिनसे खरीद-बिक्री दर्शाकर करोड़ों की रिफंड ली गई.
from क्राइम News in Hindi, क्राइम Latest News, क्राइम News https://ift.tt/PGItujf
from क्राइम News in Hindi, क्राइम Latest News, क्राइम News https://ift.tt/PGItujf
Comments
Post a Comment