जमीन खा गई या आसमान निगल गया? कहां गया दिव्या पाहुजा का शव, अब तक सुराग नहीं
Divya Pahuja Murder Case: पुलिस की मानें तो गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या (27 वर्षीय) को मंगलवार को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गए. पुलिस के अनुसार दिव्या को कथित तौर पर सिर में गोली मारी गई थी क्योंकि वह होटल मालिक को 'अश्लील तस्वीरों' को लेकर ब्लैकमेल कर उससे पैसे वसूल रही थी. पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में होटल मालिक अभिजीत सिंह (56) सहित संदिग्ध होटल सिटी प्वाइंट की लॉबी से एक नीली बीएमडब्ल्यू कार तक कथित तौर पर सफेद चादर में लिपटे उसके शरीर को घसीटते हुए नजर आ रहे हैं.
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/508Yc1q
from News in Hindi, Latest News, News https://ift.tt/508Yc1q
Comments
Post a Comment