शबाब के जहर में नीला पड़ गया अंकित, और भी कई हैं माही के हुस्न के दीवाने, 'जहरीली गर्लफ्रेंड' की पूरी कहानी पढ़िए
Ankit Chauhan Murder Case: हल्द्वानी के अंकित चौहान हत्याकांड के बारे में जो खुलासा हुआ है उसमें एक 'जहरीली गर्लफ्रेंड' की बड़ी भूमिका मानी जा रही है. पुलिस ने अब इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है और उसकी तलाश में चार टीम छापेमारी कर रही है. बड़ा खुलासा यह हुआ है कि 'जहरीली गर्लफ्रेंड' कही जाने वाली माही की जिंदगी में अंकित ही केवल एक मात्र शख्स नहीं था. शहर के कई नामी बिजनेसमैन भी माही के हुस्न के दीवाने थे. वे या तो यह माही के पास आते थे या फिर माही इनके पास जाती थी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8UgtOR2
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8UgtOR2
Comments
Post a Comment