गुरुग्राम के इस सेक्टर में हो रहा था गंदा काम, अचानक पुलिस पहुंची... फिर नजारा देख रह गई दंग
Gurugram Sex Racket: पुलिस को यह सूचना मिली तो उन्होंने 11 जुलाई को जाल बिछाया और फ्लैट से एक महिला को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान उज्बेकिस्तान की मूल निवासी किलिचेवा अज़ीज़ा (46) के रूप में हुई. निरंतर पूछताछ के दौरान, अज़ीज़ा ने खुलासा किया कि वह एक उज़्बेक नागरिक है और 2015 में पर्यटक वीजा पर भारत आई थी, जो अप्रैल 2015 तक वैध है. लेकिन तब से वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में रह रही है. पुलिस ने कहा कि इससे पहले, 14 नवंबर को किलिचेवा अज़ीज़ा को ट्रायल कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/WtqflOx
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/WtqflOx
Comments
Post a Comment