बीच सड़क मना रहे थे दोस्त का जन्मदिन, आटो वाले ने बजाया हॉर्न तो कर दी हत्या, 8 आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार की रात को कामेश ने अपने भाई को अंबत्तूर से लिया और उसे घर छोड़ने के लिए ओरागदम जा रहा था, उस वक्त रात केव करीब 11.30 बज रहे थे, कामेश जब अय्यप्पन स्ट्रीट जंक्शन पर पहुंचा तो वहां दस लोगों का एक समूह अपने साथी का जन्मदिन मनाने में लगा था. पुलिस ने बताया कि हुड़दंग कर रहे युवकों ने सड़क को रोक रखा था, चूंकि सड़क बहुत संकरी थी तो कामेश निकलने के लिए लगातार हॉर्न बजा रहा था, बस इसी बात से गुस्साए समूह ने कामेश के साथ बहस करना शुरू कर दी, और उसे केक कट जाने और सेलिब्रेशन पूरा होने तक रुकने को कहा.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gFUjz5P
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gFUjz5P
Comments
Post a Comment