UP Crime: कक्षा 9 का छात्र निकला हत्यारा, 5 लाख की फिरौती के लिए ननिहाल आये बच्चे की कर दी हत्या
Rae Bareli Crime News: मामला लालगंज थाना इलाके के सैम्बसी गांव का है, यहां के रहने वाले छोटू मिश्रा की बहन एमपी के विदिशा में ब्याही है. वहां गर्मियों की छुट्टी हुई तो छोटू की बहन अपने नौ वर्षीय इकलौते बेटे आयु उर्फ आयूष तिवारी के साथ घूमने आई थी. बुधवार दोपहर में आयु गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान बच्चों की गेंद पड़ोस के घर में चली गई. जिस घर में गेंद गिरी थी वह बंद था. बच्चे गेंद हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पड़ोस का ही रहने वाला 15 वर्षीय किशोर आशुतोष अवस्थी वहां पहुंच गया. आयु को गेंद दिलाने की बात कहकर वह उसे लेकर मकान की बाउंड्री में कूद गया. काफी देर तक दोनों नहीं निकले तो अन्य बच्चे अपने घर चले गए.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/58Nzsdc
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/58Nzsdc
Comments
Post a Comment