Cyber Crime : पीडबल्यूडी के प्रिंसिपल सेकेट्री के नाम से आया फोन और ठेकेदार के खाते से निकल गए 10 लाख रुपए
Cyber Thug. ठग ने खुद को प्रिंसिपल सेक्ट्री बताया और कहा उसके चाचा के बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. इलाज के लिए रुपए की जरूरत है. ठग ने पहले 10 लाख रुपए खाते में डलवाए. उसके कुछ ही देर बाद दोबारा 10 लाख रुपए डलवा लिए और देर शाम तक रुपए लौटाने की बात कही. जब रात तक रुपए नहीं आए तब ठेकेदार को पता चला कि वो तो ठगा गया. इस मामले में निलंबित कार्यपालन यंत्री का फोन भी ठेकेदार के पास पहुंचा था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/o6QcTdI
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/o6QcTdI
Comments
Post a Comment