सतीश कौशिक की मौत के मामले में नया मोड़, फार्महाउस मालिक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरू की पूछताछ
Satish Kaushik Death Case : एएनआई से बात करते हुए सान्वी मालू ने आरोप लगाया, "मैंने सतीश जी की मौत के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. वह एक पार्टी के लिए मेरे पति के फार्महाउस पर आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाएं भी मिली हैं. सतीश जी और मेरे पति के व्यावसायिक संबंध भी थे. अगस्त 2022 में, सतीश जी और मेरे पति के बीच एक बहस छिड़ गई, जहां सतीश जी ने 15 करोड़ रुपये की मांग की जो उन्होंने पहले उन्हें दी थी. लेकिन, मेरे पति ने कहा कि वह भारत में उन्हें पैसा दे देंगे."
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Et4T2wB
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Et4T2wB
Comments
Post a Comment