कौन है असद, जिसने बाप के गैंग की कमान संभाली, उमेश पाल के मर्डर की साजिश रची? ये रही अतीक के 5 बेटों की कुंडली
Who is Asad Ahmed Who Planned Umesh Pal Murder: माफिया सरगना से नेता बने अतीक अहमद के 5 बेटे हैं. जिनमें से दो बेटे पहले ही आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं. अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद एक पखवाड़े पहले तक पुलिस के रडार पर नहीं था और उसके खिलाफ कोई मामला भी नहीं था. मगर प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े उमेश पाल का मर्डर करने वाले आधा दर्जन शूटरों के साथ उसका नाम भी सामने आया. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश का 'मोस्ट वांटेड' शख्स बन गया है. पुलिस ने बताया कि अतीक के दो बेटे अभी नाबालिग हैं.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/T9QiSah
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/T9QiSah
Comments
Post a Comment