होली पर भीड़ ने की थी बेहूदगी, जापानी लड़की ने भारत छोड़ा, पुलिस ने नाबालिग समेत 3 को पकड़ा
Japanese Woman Harassed case: दिल्ली में होली के दिन जापान की एक महिला से छेड़खानी और मारपीट के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि युवा पर्यटक मध्य दिल्ली के पहाड़गंज (Paharganj) में रह रही थी. वहीं इस घटना के तीनों आरोपी भी उसी इलाके में रहते हैं. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़की ने अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है और वह कल बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए रवाना हो गई.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/B4k86JX
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/B4k86JX
Comments
Post a Comment