'स्पेशल 26' की स्टाइल में लूट, 9 आरोपियों ने फर्जी IT ऑफिसर बन बिजनेसमैन के घर मारा था छापा, 9 साल बाद हुई सजा
Maharashtra News: व्यापारी सरवैया ने कहा कि उस वक्त घर में उनकी मां और तीन बच्चे भी मौजूद थे. आरोपी घर में घुसे और दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद आरोपी ने स्क्रूड्राइवर की मदद से अलमारी खोली और चार बैग निकाल लिए. दो बैग में कैश और जेवरात थे, बाकी दो में कपड़े थे. इसके बाद आरोपी सरवैया को घर से बाहर ले गए और वहां खड़ी एक कार में बैठा दिया. उन्होंने घर को बाहर से बंद किया. सरवैया ने कहा कि छापेमारी करने वाले चार लोगों सहित कुल छह आरोपी थे.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/mQhT8bw
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/mQhT8bw
Comments
Post a Comment