12 साल के बच्चे ने दी 7 साल की बच्ची की हत्या की गवाही, कोर्ट ने दोषी सद्दाम को सुनाया मृत्युदंड
Brutal Crime.घटना 23 सितंबर 2022 की है. आजाद नगर क्षेत्र में सात साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. पास में ही उसकी नानी खड़ी थीं, लेकिन इस सबकी परवाह किए बिना सद्दाम नामक युवक बच्ची को उनके सामने से ही उठा ले गया था. सद्दाम बच्ची को पास में ही अपने घर ले गया वहां गलत हरकत करने की कोशिश की. बच्ची लगातार चीख रही थी. उसे शांत करने के लिए सद्दाम ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे मासूम की वहीं मौत हो गयी. उसके बाद वो भागने लगा. लेकिन भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/7nhwdIc
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/7nhwdIc
Comments
Post a Comment